गंगापार, दिसम्बर 12 -- परानीपुर के बनका डुहिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ अव्यस्थाएं देखने को मिल रही हैं। संबधित विभाग समस्या का निदान नहीं कर सका। जिस जमीन पर प्राथमिक विद्यालय निर्मित है, वह जमीन किसी की भूमिधरी है, जमीन का मुआवजा किसान को नहीं दिया जा सका। विद्यालय से लगभग सौ मीटर दूर तक सड़क का निर्माण तो हुआ, इसके बाद बंद कर दिया गया। जहां प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों को हाई टेक बनाने के लिए कायाकल्प के धन से परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त किया गया, इस विद्यालय में कायाकल्प के तहत धन खर्च ही नहीं किया जा सका। विद्यालय परिसर में स्थित हैंडपंप कई वर्षो से खड़ा है, प्रधानाध्यावक यदुगेन्द्र ने बताया कि हैंडपंप रीबोर कराने के लिए उन्होंने खुद के धन से पानी भरने के लिए गड्ढा तो खोदवा दिया, लेकिन वर्षो से यह गड्ढा जस का तस पड़ा है,...