एटा, अगस्त 18 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव तरिगवां के लोगों ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय प्रथम तरिगवां सुबह नौ बजे खुलने और दस बजे बंद होने का आरोप लगाया है। ग्रामवासियों का कहना है कि विद्यालय में आये दिन शिक्षक सिर्फ हस्ताक्षर करने आते है। हस्ताक्षर करने के बाद स्कूल बंद करके चलते जाते हैं। तरिगवां निवासी श्यामपाल सिंह ने बताया कि आज सुबह 9 बजे स्कूल खुला। उसके एक घंटे बाद 10 बजे बंद हो गया। स्कूल में शिक्षक सिर्फ हस्ताक्षर करने के लिए आते है उसके बाद चले जाते हैं। गांव के बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यालय देरी से खुलता है और जल्दी बंद हो जाता है। विद्यालय में सात-आठ बच्चे है। शिक्षक कुछ नहीं पढ़ाते हैं। विद्यालय के कक्षा पांच के छात्र अरुण ने बताया कि आज वह सुबह आठ बजे स्कूल आ गया था। स्कूल बंद होने पर वह बाहर बैठा रहा। सुबह नौ बजे स्क...