एटा, नवम्बर 5 -- एटा। ब्लॉक निधौलीकलां के गांव पृथ्वीपुर के लोगों को मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर प्राथमिक विद्यालय में चल रही शिक्षकों की मनमानी की शिकायत की है। शिकायती पत्र में ग्रामवासियों ने बताया है कि प्रधानाध्यापक, शिक्षकों की मनमानी से समय पर स्कूल नहीं खुलता है। न ही शिक्षक बच्चों के पठन-पाठन में रूचि ले रहे हैं। सीडीओ को भेजे पत्र में ग्राम पृथ्वीपुर के योगेन्द्र कुमार, रामनरेश, गुलाब सिंह, अनोखेलाल, सुनील, अनिल कुमार ने बताया है कि प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन का संचालन स्वविवेक से करते हैं। जब कभी मन होता है तब बिना शासकीय अवकाश के अवकाश कर लेते हैं। इनकी मनमानी से कभी भी विद्यालय समय से नहीं खुलता और न बंद होता। विद्यालय खुलने का समय 7.30 बजे से तीन बजे तक रहता है। उसके बाद भी विद्यालय सुबह नौ बजे तक खुल पाता ...