संतकबीरनगर, नवम्बर 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय झीनखाल बंजरिया, आंगनबाड़ी केंद्र व वेलनेस सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां देख डीएम काफी नाराज हुए। उन्होंने लापरवाही पर खंड शिक्षाधिकारी बघौली के साथ ही प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का वेतन बाधित कर दिया। इसके साथ ही शिक्षामित्र का मानदेय भी बाधित किया है। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बघौली शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय झीनखाल बंजरिया का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क से सटे स्कूल का रास्ता बहुत खराब पाए जाने पर नाराजगी जताई। खंड शिक्षाधिकारी बघौली निधि श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि प्रधान से समवन्य बनाकर बच्चों को आने जाने के दृष्टिगत शीघ्र रास्ता ठीक कराया जाए। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध...