देवघर, जनवरी 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय परोडाल में 19 जनवरी को सीआरपी श्यामकिशोर मंडल के निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया। सुबह 10:30 बजे तक न शैक्षणिक गतिविधि संचालित हो रही थी और ना ही शिक्षक विद्यालय में उपस्थित थे, जिससे विभागीय स्तर पर हड़कंप मच गया। निरीक्षण के बाद सीआरपी ने मामले की जानकारी बीईईओ संतमर्शी टुडू को दी। बीईईओ ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए विद्यालय सचिव सहित तीन शिक्षकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की। पत्र में बिना सूचना अनुपस्थिति को नियमों के उल्लंघन के रूप में बताया गया है। तीनों शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है और उन्हें दो दिनों के भीतर लिखित जवाब शो-कॉज देने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक अनुशासन और विद्यालय संचालन में इस प्रकार की ला...