चंदौली, अगस्त 25 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय पड़रिया को मनमाने ढंग से कंपोजिट विद्यालय धनकुवारी कला में मर्ज कराने के साथ ही एबीएसए की मनमानी ने ग्रामीणों और अभिभावकों में गहरी नाराजगी दिख रही है। अभिभावकों का आरोप है कि एबीएसए लालमणि कनौजिया ने सादे कागज पर कराए गए उनके हस्ताक्षरों का दुरुपयोग कर अधिकारियों को यह रिपोर्ट भेज दिये है कि ग्रामीण विद्यालय के विलय से संतुष्ट हैं। जबकि हकीकत यह है कि गांव के लोग बीते एक पखवाड़े से अनवरत धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित है। अभिभावकों का कहना है कि छोटे बच्चों को दो से तीन किमी दूर स्कूल भेजना खतरों से खाली नहीं है। रास्ते में जंगली जानवरों और आवारा कुत्तों का डर हर वक्त बना रहता है। बीते 18 जुलाई को तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समा...