गोरखपुर, अगस्त 11 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पकड़पुरा प्राथमिक विद्यालय का दरवाजा तोड़कर चोर आलमारी में रखे दो टेबलेट, रेडियो, साउंड बाक्स सहित अन्य सामान चुरा ले गए। सोमवार को घटना की जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने गगहा पुलिस को तहरीर दी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शनिवार को रक्षाबंधन और रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण विद्यालय बंद था। सोमवार को जब विद्यालय पर पहुंचे तो दरवाजा टूटा और आलमारी में रखा सामान गायब था। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके पहले भी विद्यालय की रसोई घर का दरवाजा तोड़कर गैस सिलेंडर, टूल्लू पंप की चोरी हो चुकी है। घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...