बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- प्राथमिक विद्यालय निर्माण और पुस्तकालय खोलने की उठी मांग संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बताई अपनी अपेक्षाएं महिला संवाद में नालियों की सफाई से लेकर खेल मैदान तक की उठी मांग महिलाओं ने कहा : गांव में हो उद्योग स्थापना और बेहतर सुविधाएं फोटो: जीविका संवाद: बिहारशरीफ के तकिया कला मोहल्ले में संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाएं। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के वार्ड संख्या 51 स्थित तकिया कला मोहल्ले में सोमवार को जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से सैकड़ों जीविका दीदियों को सरकार की महिला सशक्तीकरण योजनाओं की जानकारी दी गई। संवाद में महिलाओं ने रोजगार सृजन के लिए गांव में उद्योग स्थापित करने की मांग उठाई। कुमकुम देवी ने कहा कि मोहल्ले का प्राथमिक विद्यालय जर्जर हो चुका है, जिसे शीघ्र...