विकासनगर, मई 25 -- प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नागथात के चार बच्चों का चयन सैनिक स्कूल के लिए हुआ है। इससे पूर्व इस विद्यालय से सत्र 2024-25 में चार बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय, छह बच्चे राजीव नवोदय विद्यालय, तीन बालिकाएं हिमज्योति स्कूल और दो बच्चे विद्या ज्ञान स्कूल के लिए चयनित हो चुके हैं। कालसी के खंड शिक्षाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नागथात के वागिशा तोमर, प्रियांशी तोमर, विराट तोमर और अंशिका सिंह ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल की लिखित प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। बीईओ ने कहा कि बच्चों कि कालसी ब्लॉक में प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम को लेकर प्राथमिक विद्यालय नागथात का प्रदर्शन उत्कृष्ट है। इस प्रदर्शन को उन्होंने विद्यालय के शिक्षक सावित्री जोशी, पूनम घिल्डियाल, जगदीश कुमार की मेहनत की मेह...