किशनगंज, दिसम्बर 2 -- पोठिया, निज संवाददाता किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलथा पंचायत स्थित नव प्राथमिक विद्यालय नयाबस्ती में रविवार की रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन के लिए रखे गए चार बोरी चावल और दो भरे हुए गैस सिलेंडर पर हाथ साफ कर दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना का खुलासा सोमवार की सुबह तब हुआ जब विद्यालय के सहायक शिक्षक पंकज टुडू स्कूल पहुंचे। विद्यालय कार्यालय के गेट का ताला टूटा हुआ देखकर वे दंग रह गए। उन्होंने बताया कि कार्यालय के आलमारी में रखी अन्य कक्षाओं की चाबियां भी गायब थीं। वहीं विद्यालय के रसोईघर का दरवाजा तोड़ा गया था, जहां से मध्याह्न भोजन में इस्तेमाल होने वाला चावल और गैस सिलेंडर चोर चोरी कर ले गए। चोरों द्वारा...