बहराइच, नवम्बर 18 -- 65 मरीजों का होगा ऑपरेशन, भेजे गए रुपईडीहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ के तत्वावधान में आरएचएन फाउंडेशन ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर में नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया। जांच कर आंख के मरीजों को सीतापुर अस्पताल में निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सलाह दी गयी। राधे लाल हरि नारायन चैरिटेबल ट्रस्ट के रवि अग्रवाल के सौजन्य से रज्जू भईया मोबाइल नेत्र सेवा की ओर से यह कैम्प लगाया जा रहा है। दौलतपुर व आसपास के गांवों के दर्जनों ग्रामीणों की जांच युवराज सिंह फाउंडेशन की डॉ ज्योति दत्त, अंजली, प्रिंसी व प्रियंका ने निःशुल्क 80 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जांच की। सर्वप्रथम भारत माता की चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। 180 ग्रामीण मरीजों की आंखों की जांच की गई। 65 मरीजों को सीतापुर मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु बस द्व...