भभुआ, अक्टूबर 13 -- भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दवनपुर बच्चों को प्रधान शिक्षक सिकेंद्र कुमार सुमन एवं सहायक शिक्षकों ने अपने वेतन की राशि से बच्चों के लिए कई चीजें उपलब्ध कराई। सोमवार को विद्यालय परिसर में सभी छात्रों को नि:शुल्क आईडी कार्ड, टाई, बेल्ट और बैच का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रधान शिक्षक सिकेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि विद्यालय के बच्चों में अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ाना हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम में शिक्षक विद्या सागर सिंह, जमुना राम, सुनील कुमार सिंह और शिक्षिका मंजरी कुमारी की सक्रिय भूमिका रही। बच्चों के अभिभावकों और ग्रामीणों ने शिक्षकों की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से सरकारी विद्यालयों की छवि में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। विद्यालय के बच्चों में खुशी और उत्साह का माहौल देखन...