बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- प्राथमिक विद्यालय ताजू बिगहा: जर्जर भवन की समस्या फोटो: 08नालंदा01: सिलाव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय ताजू विगहा का जर्जर भवन। नालंदा, निज संवाददाता। सिलाव प्रखंड की नीरपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय ताजू बिगहा का भवन अत्यंत जर्जर हो गया है। भवन की स्थिति दयनीय है। कक्षा संचालन के दौरान अचानक छत टूटकर गिरने से बुधवार को अफरा तफरी मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि आये दिन छत टूटकर गिर रही है। जिससे बड़ी घटना होने की आशंका है। तीन पिलर जर्जर हो गये हैं। कई बार बच्चे बाल बाल बचे हैं। कुछ को तो मामूली चोटें भी आई है। मेज, कुर्सी और मोबाइल जैसी वस्तुयें भी क्षतिग्रस्त हुई है। कक्षा एक से पांचवी तक के 89 बच्चे सिर्फ दो कमरों वाले दो मंजिला भवन में पढ़ रहे हैं। जो प्रयाप्त नहीं है। भ्रष्टाचार युक्त यह भवन 16 साल पहले बनाया गया...