संभल, जुलाई 13 -- असमोली क्षेत्र के ग्राम ततारपुर रोड के ग्रामीणों ने शनिवार को जिला अधिकारी सम्भल को एक प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें प्राथमिक विद्यालय ततारपुर रोड प्रथम को दूसरे विद्यालय में विलय (मर्जर) न करने की अपील की गई है। ग्रामीणों ने मर्जर के निर्णय को बच्चों की शिक्षा और गांव की सुविधा के लिए हानिकारक बताया। ग्रामीणों ने बताया कि सत्र 2024-25 में विद्यालय में 44 छात्र नामांकित थे, जिसके चलते मर्जर का आदेश पारित किया गया था, परंतु वर्तमान सत्र 2025-26 में यह संख्या बढ़कर 65 तक पहुंच गई है। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय में पढ़ाई और व्यवस्था से अभिभावक संतुष्ट हैं और बच्चों की उपस्थिति बढ़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रा.वि. ततारपुर रोड द्वितीय में मर्जर प्रस्तावित है, वह विद्यालय खेतों के बीच में स्थित है और वहाँ तक कोई सुग...