बोकारो, सितम्बर 12 -- शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय टुपरा पंचायत चास 2 में गुरूवार को द्वितीय शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में टुपरा पंचायत समिति सदस्य अंबिका देवी, वार्ड सदस्य कंचन देवी, संकुल समन्वयक गोधन चंद्र महतो,एसएमसी अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह चौधरी सहित छात्र -छात्राओं के माता पिता व अभिभावक उपस्थित रहे l स्कूल के प्रधानाध्यापक गौतम कुमार सिंह ने उपस्थित अभिवावकों को बाल संसद सदस्यों के साथ फूल माला के साथ स्वागत किया। इस बैठक में निर्धारित बिंदू एफएलएन, प्रयास, स्वच्छता,ड्राप आउट छात्र, मध्याह्न भोजन, भवन निर्माण, साफ सफाई, छात्रवृत्ति, पुस्तक वितरण, नशा मुक्त क्षेत्र आदि की जानकारी बैठक में दिया गया। बैठक में अभिभावक धीरेन सिंह चौधरी, उर्मिला कर्मकार, दिवाकर चौधरी, कल्पना देवी ,जयंती देवी, रौशन रजवार,...