आजमगढ़, मई 1 -- सगड़ी। हरैया शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल जमुवारी में सीट फूल होने के कारण विद्यालय के मुख्य गेट पर प्रवेश बंद का बोर्ड लगा दिया है। इस विद्यालय में चार शिक्षक और दो शिक्षामित्र बच्चों को शिक्षा देते हैं। शिक्षकों की मेहनत से विद्यालय में अनुपात के अनुसार बच्चों का नामांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। इसे लेकर चर्चा में बनी हुई है। शिक्षा क्षेत्र हरैया के प्राथमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल जमुआरी विद्यालय पर अप्रैल माह में जहां अन्य सरकारी विद्यालय से लेकर प्राइवेट स्कूल के लोग छात्र ढूंढ रहे हैं, वहीं यहां 277 छात्रों का नामांकन अब तक कर दिया गया है। विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित तीन सहायक अध्यापक एवं दो शिक्षामित्र के भरोसे पूरी शिक्षा दी जा रही है। जबकि 6 से 7 अध्यापकों की इस विद्यालय पर आवश्यकता है। शिक्ष...