सुपौल, नवम्बर 25 -- सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में स्थापित प्राथमिक विद्यालय छिटही ईदगाह में अज्ञात चोरों ने रविवार की रात में स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। इस बाबत स्कूल के एचएम शशित कुमार यादव ने भपटियाही थाना में आवेदन देकर कहा है कि अज्ञात चोरों ने रविवार की रात में स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर गोदरेज में रखे हुए साउंड सिस्टम, लोड स्पीकर, एमप्लीफायर, माइक, स्टैंड और चदरे के ड्रम में रखे हुए 400 केजी चावल, दो गैस सिलेंडर, बर्तन सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली गई। एचएम शशित कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर चोरी की घटना की जानकारी विद्यालय के रसोईया द्वारा दी गई। एचएम ने मामले की जांच कर थाना अध्यक्ष से अज्ञात चोरों के विरुद्ध क...