समस्तीपुर, जून 25 -- दलसिंहसराय। परिसीमन के बाद शहरी क्षेत्र में शामिल वार्ड दस स्थित प्राथमिक उर्दू विद्यालय चकनवादा में कक्षा 1-5 के बच्चों के पढ़ने के लिये महज तीन कमरे हैं। स्कूल में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या ढाई सौ से अधिक है। वर्ग कक्ष के अभाव में एक कमरा मे कक्षा 1-2 तथा दूसरे कमरा में कक्षा 3-4 के बच्चों के बैठने की व्यवस्था है। तीन अलग-अलग कतार में लगे बेंच-डेस्क पर बैठे अलग-अलग कक्षा के बच्चों को एक ही कमरे में दो या तीन अलग-अलग शिक्षक पढ़ाने का कार्य करते हैं। विभाग द्वारा हालिया स्थानांतरण के बाद स्कूल में शिक्षकों की संख्या 11 हो गई है। जाहिर सी बात है 3 कमरे में तीन-तीन शिक्षक बच्चों को एक साथ पढ़ायेंगे। हालांकि स्कूल में मध्याह्न भोजन एनजीओ द्वारा पहुंचाया जाता है। लेकिन तैयार भोजन सौंपे जाने तक बच्चों की उपस्थिति पंजी...