सुल्तानपुर, जुलाई 25 -- चांदा, संवाददाता । गुरुवार की रात प्राथमिक विद्यालय गड़मा कोइरीपुर को चोरों ने निशाना बनाया। विद्यालय के दरवाजे का ताला तोड़ कर उसमे रखी खाद्य सामाग्री सहित खेल किट चोर उठा ले गये। विद्यालय के प्रधानाध्यपक ओम प्रकाश जब विद्यालय पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा हुआ देख प्रधान को सूचना देकर बुलाया। चोरों ने एक बोरी चावल, एक बोरी गेहूं, दो भगोना, बड़ा एक गैस सिलिंडर, एक चूल्हा व खेल किट उठा ले गए। जिसके बाद प्रधनाध्यापक ओम प्रकाश व प्रधान भुलनराम निषाद द्वारा लिखित तहरीर चांदा कोतवाली पहुंच कर दिया गया है। फिरहाल चोरी की घटनाएं धीरे-धीरे क्षेत्र में बढ़ रही है। पुलिस की नाकामी सामने आ रही है। अभी हाल ही में उसी से सटे गांव प्रतापपुर कमैचा में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया था। जिसमे अभी तक पुलिस के हाथ खाली है...