बलरामपुर, जून 4 -- पचपेडवा, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय गोड़नी में संस्कारशाला का आयोजन किया जा रहा है। यहां स्थित काली माता मंदिर में माता भगवती भोजनालय चल रहा है। कार्यक्रमों को साकार करते हुए 10, 11 व 12 जून को तीन दिवसीय कलश यात्रा, पांच कुंडीय यज्ञ, महादीप यज्ञ और प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस विद्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को बाल संस्कारशाला भी चलाई जा रही है। गायत्री परिवार पचपेड़वा के सक्रिय युवा परिजन अजय चौधरी ने बताया कि बाल संस्कारशाला को लेकर बुधवार को थारू जनजाति परिवार के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार परिजन संजय जायसवाल, कृष्ण कुमार पांडेय, शिक्षक अजय चौधरी, बलरामपुर युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी संदीप जायसवाल, स्थानीय कार्यकर्ता बलवान, कुंदन और निकटतम गांवों के भाई/बहनों की उपस्थिति में एक गोष्ठी/परिचर्च...