शाहजहांपुर, अप्रैल 9 -- सिंधौली। प्राथमिक विद्यालय गंधरपुर में रविवार रात कुछ लोगों ने स्कूल में टायल और दिव्यांग शौचालय में तोड़फोड़ की। इस दौरान दीवार तक लगे हुए टायल भी तोड़ दिए गए। पुलिस जब पहुंची तो स्कूल के पास में एक शराबी लेटा मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसका शांति भंग की आशंका के तहत चालान भी कर दिया। कोतवाल रविन्द्र सिंह ने बताया कि गंधरपुर में प्राथमिक स्कूल में टाइल्स तोड़कर नुकसान करने वाले सूरज के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...