अयोध्या, अप्रैल 20 -- सोहावल,संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र सोहावल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में गुरुवार को तेज आंधी आने के चलते परिसर के अंदर स्थित दशकों पुराना इमली का पेड़ भरभरा कर बाउंड्री वाल पर गिर गया। जिससे बाउंड्री सहित विद्यालय में दाखिल होने का मेट गेट टूटकर गिर गया है। जिससे बच्चों सहित शिक्षकों का स्कूल में प्रवेश होना संभव नहीं हो पा रहा है, पढ़ाई बाधित हो गई है। शनिवार को स्कूल खुला और जब स्कूल पढ़ाई के समय शिक्षक व बच्चे पहुंचे, तो गांव के कुछ लोग गिरे पेड़ पर अपनी दावेदारी ठोकने लगे। प्रधानाध्यापक जमाल अहमद ने बताया कि गुरुवार को तेज आंधी के चलते परिसर में दशकों पुराना इमली और नीम का पेड़ भरभरा कर गिर गया। अब बिना नीलामी प्रक्रिया के यह पेड़ किसी को काटने की अनुमति नहीं है। अब यह सरकारी संपति हो चुकी है। इसके बाद ग्राम...