बागपत, सितम्बर 7 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के फैजपुर निनाना गांव के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में चंदन गोह घुस गई। जिससे स्कूली बच्चों में दहशत का माहौल बन गया। शिक्षकों ने ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि को चंदन गोह की सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम को स्कूल में बुलाया गया। टीम ने चंदन गोह का रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। फैजपुर निनाना गांव यमुना नदी के पास बसा हुआ है। शनिवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के बच्चे शौच करने के लिए शौचालय पहुंचे, तो वहां उन्हें चंदन गोह दिखाई दी। जिसके बाद बच्चे शौर मचाते हुए प्रधानाचार्य के पास पहुंचे और उन्हें चंदन गोह की जानकारी दी। जिसके बाद प्रधानाचार्य और शिक्षक शौचालय देखने के लिए पहुंचे, तो उन्हें भी चंदन गोह दिखाई ...