संभल, जुलाई 19 -- थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर अजमतनगर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर अपने पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बीईओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ब्रह्मपाल पुत्र पृथ्वी सिंह ने बीईओ को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पुत्र गौरव प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4 का छात्र है। कुछ दिन पूर्व गौरव के आंख के पास गंभीर चोट लग गई थी। जब परिजनों ने कारण पूछा तो गौरव ने बताया कि उसे विद्यालय के एक अध्यापक द्वारा मारा गया है। घटना के बाद ब्रह्मपाल अपने पुत्र को लेकर सीएचसी गुन्नौर पहुंचे, जहां गौरव का प्राथमिक उपचार कराया गया। पिता का आरोप है कि शिक्षक की लापरवाही और मारपीट से उसके बेटे को शारीरिक और मानसिक नुकसान हुआ है। ब्रह्मपाल ने खंड शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच...