गौरीगंज, सितम्बर 10 -- शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य किये जाने को लेकर जताया विरोध प्रदेश सरकार से की गई निर्णय को वापस लिये जाने की मांग अमेठी। संवाददाता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने बुधवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किये जाने के निर्णय का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जताई। शिक्षकों का कहना है कि पूर्व से कार्यरत शिक्षकों पर पात्रता परीक्षा का बोझ डालना अन्याय है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय शिक्षकों को अपमानित करने वाला है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के साथ ही शिक्षा मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सरकार इस निर्णय को तत्क...