मुरादाबाद, फरवरी 13 -- फोटो::4 प्राथमिक परिषदीय विद्यालय वोवदवाला पूर्वी में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, पर्यावरण संरक्षण,भ्रूण हत्या,वृद्ध आश्रम नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति द्वारा सभी अभिभावकों और ग्रामवासियों से अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनको नियमित रूप से विद्यालय भेजने और विद्यालय से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालय आज भौतिक परिवेश और शैक्षणिक गुणवत्ता दोनों में प्राइवेट विद्यालयों से कम नहीं है। प...