गाजीपुर, मई 14 -- जमानियां। नगर के वार्ड नंबर 5 और 6 के प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक डा. नीलम यादव और सुधाकर पांडेय ने स्वास्थ्य कर्मियों संग पहुंचकर छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जो बच्चों की सेहत की निगरानी करने और उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करता है। महिला चिकित्सक डॉ. नीलम यादव ने बताया कि यह परीक्षण बच्चों की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य की जांच करता है। किसी भी संभावित स्वास्थ्य समस्या को जल्दी से पहचानता है। परीक्षण के दौरान दृष्टि, श्रवण और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं का इलाज सही समय पर कराना चाहिए। इस दौरान बारी-बारी से सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...