कौशाम्बी, जुलाई 10 -- सामान लेने जा रही युवती से रिश्तेदारी में आए युवकों ने गैंगरेप किया। प्राथमिक विद्यालय के पीछे युवती को घसीट कर युवक ले गए थे। गुरुवार को पिता की तहरीर पर सरायअकिल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को पड़ोसी गांव के दो युवक अपनी रिश्तेदारी आए थे। शाम को किसान की 20 वर्षीय बेटी सामान लेने के लिए निकली। सूनसान देखकर दोनों युवकों ने युवती को दबोच लिया और उसको घसीटते हुए प्राथमिक विद्यालय को पीछे ले गए। युवती से दोनों ने बारी-बारी से दुराचार किया। युवती ने घर जाकर पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। गुरुवार को पिता तहरीर लेकर सरायअकिल थाना पहुंचा। इसी दौरान वहां एएसपी राजेश सिंह पहुंच गए। वृद्ध को देखकर आने का कारण पूछा तो घटना की जानकारी हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसप...