भभुआ, मार्च 6 -- स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दुर्गंध से हो रही है काफी परेशानी विद्यालय के कमरे का दरवाजा बंद कर मध्याह्न भोजन करते हैं छात्र-छात्राएं (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 23 के प्राथमिक विद्यालय के बच्चे स्कूल के पास फेंके जा रहे कचरे और उससे निकल रही दुर्गंध से त्रस्त हैं। इससे बच्चों का स्कूल में ठहराव होना मुश्किल हो गया है। इस विद्यालय में करीब 14 वर्ष आयु तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं। जब एनजीओ द्वारा मध्याह्न भोजन भेजा जाता है, तब वह अपने वर्ग कक्ष के दरवाजे और खिड़की को बंदकर खाना खाते हैं। उन्हें पढ़ाई करने में भी दिक्कत होती है। इसका प्रभाव बच्चों की सेहत पर पड़ रही है। इस विद्यालय में 61 बच्चे नामांकित हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए दो शिक्षिकाएं व एक शिक्षा सेवक हैं। दो रसोइया भी कार्यरत हैं। बच्चों से बात...