संभल, अप्रैल 24 -- हयातनगर थाना क्षेत्र की बहजोई रोड स्थित सरकारी भूमि और पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अतिक्रमण के मामलों में बुधवार को एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने कड़ा रुख अपनाते हुए मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय के नाम दर्ज जमीन पर मदरसे के संचालन और सड़क किनारे धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए। निरीक्षण के दौरान डॉ. मिश्रा ने पाया कि जिस भूमि पर राजस्व अभिलेखों में प्राथमिक विद्यालय दर्ज है, वहां वर्तमान में एक मदरसा संचालित किया जा रहा है। रिकॉर्ड की जांच में सामने आया कि चकबंदी के बाद उस भूमि पर एक व्यक्ति का नाम दर्ज हो गया था। इस पर एसडीएम ने चकबंदी से पूर्व के सभी अभिलेख तलब करते हुए प्रकरण की गहन जांच के आदेश दिए हैं। इसके अतिरिक्त, पीडब्ल्यूडी की सड़क पर एक मस्जिद (1-2 बि...