प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 30 -- कुंडा, संवाददाता। विद्यालय बंद होने के बाद अराजकतत्वों स्कूल में जमकर उत्पात मचाया। दरवाजे तोड़ने के साथ ही उस पर मिट्टी से अभद्र टिप्पणी लिख दी। कुंडा के प्राथमिक विद्यालय सुजौली में मंगलवार को शिक्षक स्कूल बंद कर चले गए। गेट में ताला बंद होने के बाद भी कुछ लोग चारदीवारी फांदकर भीतर घुसे। आंगनबाड़ी केंद्र और शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया। अराजवतत्व इतने पर भी नहीं माने और दरवाजों पर मिट्टी से अभद्र टिप्पणी लिख दी। सुबह अध्यापक स्कूल पहुंचे तो अभद्र टिप्पणी देख अवाक रह गए। सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। प्रधानाध्यापक सुधीर पांडेय ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...