प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 7 -- दयालगंज बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा विकासखंड के भाटी खुर्द गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के परिसर के कमरों तक पहुंच गया हैं। वहीं इलाके के तीबीपुर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय की स्थिति तालाब जैसे हो गई हैं। बरसात का पानी विद्यालय के बने कमरों के दरवाजे तक फैला है। सोमवार शाम आसपुर देवसरा इलाके में बारिश हुई। मंगलवार को भोर से तेजी से बरसात होने लगी। जिनके कारण ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ। प्रधानाध्यापक कमलेश सरोज ने बताया कि मंगलवार को बच्चों की छुट्टी है। सुबह तक परिसर में लगे पानी को बाहर निकाल दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...