अमरोहा, अक्टूबर 8 -- प्राथमिक विद्यालय की रसोई में बैठकर बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र समेत स्कूल में छह बच्चे पंजीकृत हैं। उनके खाने का इंतजाम भी उसी रसोई में होता है। इतना ही नहीं स्कूल का स्टाफ भी उसी रसोई में बैठता है। कुर्सियों से लेकर रिकार्ड, सेफ आदि भी उसी रसोई में रखी हैं। जिम्मेदार अधिकारी भी इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। बेसिक शिक्षा विभाग भले ही स्कूलों को अपडेट कर रहा है लेकिन अभी भी कई स्कूल ऐसे हैं जिनके पास अपने भवन तक नहीं हैं। बात अगर गजरौला ब्लाक क्षेत्र के गांव शहवाजपुर माफी की करें तो यहां पर बने स्कूल का भवन जर्जर हो गया था। जिसके चलते विभाग ने भवन को नीलाम कर दिया है। भवन के नाम पर स्कूल के पास सिर्फ रसोई बची है। खास बात यह है कि स्कूल का सारा रिकार्ड रसोई में रखा रहता है। इतना ही नहीं बच्चों का खाना भी व...