सुल्तानपुर, अगस्त 6 -- रात में हुआ हादसा, बच्चों के न होने से टली बड़ी दुर्घटना भदैया, संवाददाता। विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत बजेठी प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवॉल सोमवार की रात भरभराकर गिर गई। रात का समय होने के कारण विद्यालय में बच्चे मौजूद नहीं थे, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बताते चले कि विद्यालय की बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा मात्र छह माह पहले ही ग्राम पंचायत निधि से ग्राम विकास अधिकारी की देखरेख में बनवाया गया था। जबकि दूसरा हिस्सा साल 2015 में बनाया गया था। दोनों के बीच का करीब सौ मीटर का हिस्सा जलभराव के कारण गिर गया है। इतने कम समय में ही दीवार के गिर जाने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय बजेठी के प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने इस घटना की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी भदैया शिवशंकर मिश्रा को दे ...