हापुड़, जुलाई 26 -- गांव भमैड़ा के प्राथमिक विद्यालय की छत का प्लॉस्टर शनिवार सुबह अचानक गिर गया। इस दौरान दो बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं। घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी मच गई। एसडीएम, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव भमैड़ा में प्राथमिक विद्यालय संचालित है। इसमें 100 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। बताते हैं कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे अचानक स्कूल की छत का प्लॉस्टर नीचे गिर गया। गिरे प्लॉस्टर की चपेट में आकर कक्षा पांच के दो बच्चे फीजा और आहिल घायल हो गए। तुरंत शिक्षकों ने गांव में ही दोनों घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार कराया। छात्रा फीजा के सिर में चोटें आईं हैं जबकि आहिल के हाथ की उंगली में चोटें आई हैं। एसडीएम ईला प्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी रचना सिंह एवं पुलिस टीम ...