कटिहार, नवम्बर 9 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के अमरशिहपुर पंचायत के पंका वार्ड संख्या-5 में वर्ष 2024 में प्राथमिक विद्यालय का भवन निर्माण कराया गया। लेकिन जलजमाव की समस्या के कारण विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई। विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने गड्ढा में पानी भरा रहने व जलकुंभी का ढ़ेर लगा होने के कारण बच्चे विद्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं। स्कूल के सामने लगभग 4 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। इस कारण बच्चे जान-जोखिम में डालकर करीब 3 किलोमीटर दूर तेतलिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के लिए जा रहे हैं। विद्यालय में कुल 97 नामांकित बच्चे हैं जिसको अपने घर से प्रतिदिन विद्यालय पहुंचने में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने कहा कि लाखों खर्च कर विद्यालय भवन बनाया गया। लेकिन जलजमाव के कारण बच्चों को तीन किमी दूर दूस...