गंगापार, अक्टूबर 13 -- वर्षों से प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हाल में खड़ा है। उक्त भवन के बगल में ही नन्हे मासूम बच्चे पठन पाठन करते हैं। अगर समय रहते प्रशासन नही चेता तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उरुवा विकास खंड क्षेत्र के रामनगर बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम की कई बिल्डिंग जर्जर हालत में है। जिसमें कुछ की आधी छत नीचे गिर गयी है,कुछ के छत में लगी सरिया दिखाई जंग लगी दिखाई पड़ रही है। जिस भवन की आधी छत टूटकर गिर चुकी है,उसमें बाजार के लोग कूड़े का ढेर लगा रहे हैं। जिसमें मच्छर मक्खियों का का डेरा बना हुआ है। वहीं बगल में सभी बच्चे पठन पाठन करते हैं। जिसके कारण संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि उक्त जर्जर भवन विवादित स्थल पर बना हुआ था,जिसके कारण जर्जर हो चुके विद्यालय भवन की नीलामी नही हो सकी ह...