प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- झूंसी थाना क्षेत्र के सोनौटी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर वारदात की। मंगलवार सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो ताला टूटा पड़ा था। अंदर से सारा सामान गायब था। शिक्षिका मुक्ता दुबे ने बताया कि चोरों ने लगभग दो दर्जन कुर्सियां, सिलेंडर, बैटरी, कैरम बोर्ड और बर्तन समेत कोई भी सामान नहीं छोड़ा। प्रधानाचार्य नूरजहां खातून ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि साल भर पहले भी इसी विद्यालय में चोरी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...