नोएडा, जुलाई 1 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव के प्राथमिक विद्यालय में चोरी की कोशिश की गई। बदमाश स्कूल में लगी आरओ मशीन को तोड़ गए। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षिका ने बताया कि 21 जून की रात में स्कूल में चोरी का प्रयास किया गया। स्कूल में लगे चैनल और ऑफिस का ताला तोड़ा गया। कक्षाओं के बाहर लगी आरओ मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सोमवार को शिक्षक स्कूल पहुंचे तो घटना के बारे में पता चला। शिक्षिका ज्योति निगम ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की है। सेक्टर 142 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चोरों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...