सहरसा, नवम्बर 21 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के कांठो पंचायत तहत प्राथमिक विद्यालय अंधरी को भी अब अपना जमीन और मकान होगा। स्थानीय जमीन दाता द्वारा विद्यालय की दी गई जमीन की नापी की गई। गुरूवार को सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी शुभम वर्मा ने अंचल अमीन रचना भारती के साथ अंधरी गांव पहुंच विद्यालय के लिए देय जमीन की नापी की। हेडमास्टर पुनीता झा ने बताया कि स्थानीय निवासी विष्णुदेव शर्मा व अन्य ने सामुहिक रूप से प्राथमिक विद्यालय अंधरी के लिए लगभग ढाई कट्टा जमीन देने की घोषणा की है। जिस जमीन की रजिस्ट्री 24 नवंबर को जमीन दाताओं द्वारा की जाएगी। जिला प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग के निर्देश पर सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी एवं अमीन द्वारा जमीन रजिस्ट्री से पूर्व जमीन की पैमाइश की गई है। हेडमास्टर ने बताया कि अंधरी ग...