सहारनपुर, जून 25 -- देवबंद। तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर में विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों, अभिभावकों एवं गणमान्य लोगों की बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान सभी ने प्राथमिक विद्यालय को मर्ज (पेयरिंग) किए जाने पर रोष प्रकट करते हुए असहमति प्रस्ताव पारित किया। बैठक में गांव अल्हनपुर अतलाखेड़ी उर्फ डोकोवाली के प्रधान राजबीर सिंह, नेमचंद, बसंत कुमार, नाथीराम और राजकुमार ने कहा कि उनके गांव के विद्यालय को पेयरिंग किया जाना सही नहीं है। क्योंकि जिस विद्यासय में पेयरिंग की जा रही है वहां के रास्ते पर वाहनों की आवाजाही ज्यादा है। साथ ही जंगली जानवरों का भी खतरा है। जिससे अभिभावकों के मन में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल है। उनके मुताबिक अपने गांव के स्कूल में बच्चे स्वंय को सहज और सुरक्षित महसूस करते हैं। इसलिए मुकंदपुर स्कूल...