विकासनगर, दिसम्बर 24 -- न्याय पंचायतों में संचालित प्राथमिक विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने कार्मिकों की नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगाने की मांग की है। बुधवार को स्थानीय लोगों ने इस आशय का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में पूर्व प्रधान जगतराम नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। कई स्थानों पर अध्यापक बारी-बारी से विद्यालय का संचालन कर रहे हैं, जबकि अनेक आंगनबाड़ी केंद्र समय पर नहीं खुलते या बंद ही रहते हैं। इससे बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह चौहान समेत कई प्रधानों ने हस्ताक्षर किए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...