एटा, मई 22 -- पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। योग, गेम, डांसिंग का जमकर लुफ्त उठाया। शिक्षक नीलम राठौर, शिक्षक पीटी सक्सेना सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय नगला सवित में शिक्षकों ने बच्चों को कबड्डी, खो -खो, वॉलीबॉल, कैरम बोर्ड, योग व मौज मस्ती एवं मनोरंजन, नृत्य कराया। कैंपों में बच्चों को नए दोस्त तो मिलते ही हैं, वे नया हुनर भी सीखते हैं। समर कैंप के दौरान ग्रुप डांस खास तौर पर बच्चों को खूब पसंद आ रहा है। इस अवसर पर शिक्षक राजकुमार, शिक्षक हिमांशु, अशोक यादव अध्यापक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...