रामपुर, फरवरी 21 -- कम्पोजिट विद्यालय रामनगर लतीफपुर और प्राथमिक विद्यालय हजरत नगर, कन्या पाठशाला नबाबपुरा सहित नगर और क्षेत्र के विद्यालयों में शारदा संगोष्ठी और वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय को रंगोली और फूलों से सजाया गया। प्राथमिक विद्यालय हजरत नगर में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान उत्सव का प्रारम्भ दौड़ प्रतियोगिता से हुआ। जिसमें प्रथम स्थान पर छात्र अभय कुमार ने बाजी मारी द्वितीय स्थान पर नन्दनी और तृतीय स्थान पर जतिन ने जीत हासिल की। दौड़ के बाद आयोजित सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा चार की छात्रा अमृता ने पहला स्थान, द्वितीय स्थान कक्षा तीन के छात्र कृष, तृतीत स्थान कक्षा चार की छात्रा दरक्षा रहमानी ने पाया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए सुरीली आवाज ने कविता, भक्ति गीत सुनाए। प्रधान अध्यापक साईदुज्ज...