अंबेडकर नगर, मई 10 -- जलालपुर। प्राथमिक विद्यालय नवानगर की शिक्षिका डॉ स्नेहलता नौनिहालों को ककहरा सिखाने के साथ तकनीकी शिक्षा में भी दक्ष बना रही हैं। बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर जहां केंद्र व प्रदेश सरकार नई शिक्षा नीति के तहत बेसिक विद्यालयों में निपुण भारत अभियान चला कर दक्षता आधारित शिक्षा पर जोर दे रही है वहीं वह वर्तमान शैक्षिक परिवेश में डिजिटल लिटरेसी को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को कम्प्यूटर की शिक्षा देना अनिवार्य मान रही हैं। उनका मानना है कि वर्तमान शैक्षिक परिवेश में एससीईआरटी द्वारा जूनियर विद्यालयों में विज्ञान की पुस्तकों में डिजिटल लिटरेसी के पाठ्यक्रम को जोड़ा गया है किंतु प्राथमिक स्तर पर बच्चों के लिए कंप्यूटर की शिक्षा का अलग से कोई बंदोबस्त नहीं है। छात्र बंटी, जय सिंह, रीशू, दिव्यांशी एवं सलोनी ने बताया कि मै...