दरभंगा, सितम्बर 11 -- दरभंगा। एससीईआरटी की ओर से जारी परीक्षा के कार्यक्रम अनुसार बुधवार से जिला एवं नगर के प्रारंभिक विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन शुरू हुआ। पहले दिन बुधवार को प्रथम पाली में कक्षा तीन, चार, पांच, एवं छह के छात्र-छात्राओं के लिए समाज अध्ययन विषय की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में कक्षा पांच से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई। डीईओ केएन सदा ने बताया कि नगर सहित जिले के प्राइवेट विद्यालय में राज्य से जारी कार्यक्रम के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षा आरंभ हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...