भागलपुर, अप्रैल 24 -- भागलपुर, रवि कुमार / वरीय संवाददाता भागलपुर समेत बिहार के सभी जिलों के प्राथमिक विद्यालयों में अब पांच कमरों की अनिवार्य रूप से उपलब्धता कराई जाएगी। जिन स्कूलों में पांच से कम कमरे हैं, उनकी सूची शिक्षा विभाग की ओर से जुटाई जा रही है। इसके बाद पांच कमरों से कम कमरों वाले स्कूलों को चिह्नित करते हुए वहां भवनों का निर्माण कराया जाएगा। संभावना है कि मई के पहले सप्ताह तक ऐसे स्कूलों को चिह्नित करते हुए सभी जिलों से सूची तैयार कर ली जाएगी। इसके बाद मई के ही अंतिम सप्ताह से वहां भवनों का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस बाबत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भागलपुर समेत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। दरअसल, स्कूलों में भवन की कमी के कारण एक कमरे में दो से तीन कक्षा के बच्चों को ...