चित्रकूट, अप्रैल 16 -- चित्रकूट। मऊ ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरबपताई में स्कूल चलो अभियान के तहत वार्षिकोत्सव, प्रवेशोत्सव के साथ ही अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षकों से बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की अपेक्षा की गई। इसके साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला समेत अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता पर बेहतर सुधार हुआ है। सभी शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं। अभिभावकों से कहा कि वह लोग अपने बच्चों का परिषदीय स्कूलों में दाखिला कराएं। खंड शिक्षाधिकारी कर्वी अरुणदत्त तिवारी, मानिकपुर मिथलेश कुमार, रामनगर...