बागपत, मई 8 -- क्षेत्र के चयनित प्राथमिक विद्यालयों में अब डिजिटल शिक्षण को बढ़ावा मिलेगा। समाजसेवी संस्थाएं सीखो सिखाओ फाउंडेशन और डालमिया भारत फाउंडेशन द्वारा बुधवार को बीआरसी पर विद्यालय प्रधानाध्यापकों को स्मार्ट टीवी, यूपीस और डिजिटल सामग्री युक्त पेन ड्राइव्स वितरित की गईं। इसके साथ ही शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी बीएसए पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि यह पहल नवभारत उदय कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 13 जिलों के 800 से अधिक विद्यालयों में चल रही है, जिसमें 501 विद्यालयों को स्मार्ट टीवी और अन्य डिजिटल संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...