गाजीपुर, जुलाई 4 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। 50 से कम बच्चे होने पर प्रदेश में पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को सरजू पांडेय पार्क से कलक्ट्रेट तक 'सरकारी स्कूल बचाओ पदयात्रा' निकाली। सरकारी स्कूलों को बंद करने का विरोध करते हुए निर्णय को वापस लेने की मांग की। साथ ही कांग्रेसियों ने अंधऊ हवाईपट्टी की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान बेघर हुए सैकड़ों लोगों को सरकारी आवास दिलाने की मांग की। इसको लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश महासचिव फसाहत हुसैन बाबू ने मांग उठाई कि वर्षों से बंद पड़ी नन्दगंज चीनी मिल और बहादुरगंज कताई मिल को दोबारा चालू किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और पलायन रुके। साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्तावित पांच हजार विद्...